किसान भाई अब शनिवार, रविवार या छुट्टी के दिन भी अपना अनाज उपार्जन के लिए लेकर आ सकते है-कलेक्टर श्री कोचर
दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया पूर्व में गेहूं उपार्जन का कार्य रविवार अवकाश के कारण बंद रहता था लेकिन अब सरकार ने यह निर्णय लिया हैं कि 07 दिन उपार्जन का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा किसान भाई अब शनिवार, रविवार या छुट्टी के दिन भी अपना अनाज उपार्जन के लिए लेकर आ सकते हैं।
रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन आज 6 मई से विद्यार्थियों की पढ़ाई की व्यवस्था प्रारंभ कलेक्टर श्री कोचर ने रजिस्ट्रेशन के लिये शेष विद्यार्थियों और उनके परिजनों से किया आग्रह
रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत आज 05 मई को रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन है। यह जानकारी देते हुये कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा मुझे यह बताते हुये खुशी है कि 10 हजार विद्यार्थियों में से लगभग 08 हजार से अधिक विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन अभी तक हो चुके है, जो कि बड़ा ही उत्साह वर्धक आकड़ा है। इसके लिए कलेक्टर श्री कोचर ने सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को धन्यवाद दिया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिये शेष विद्यार्थियों से आग्रह करते हुये कहा है कि अनिवार्य रूप से अपना रजिस्ट्रेशन 05 मई तक करा ले, ताकि जिले से शत- प्रतिशत रजिस्ट्रेशन हो और उसके बाद 6 मई से विद्यार्थियों की पढ़ाई की व्यवस्था प्रारंभ कर रहे हैं, उसके लिए मॉडल तैयार कर लिए गए, जिसके लिए टीचर्स को प्रशिक्षित किया जा रहा है, ताकि 6 मई से लेकर 18 मई तक लगातार विद्यार्थियों की पढ़ाई कराई जा सके, जिससे विद्यार्थी अपना पेपर बहुत अच्छे से कर सकें और सफल हो सकें। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।