तेज रफ्तार ऑटो घर मे घुसा,8 वर्षीय मासूम की इलाज के दौरान मौत,तीन घायल जिला अस्पताल में भर्ती
दमोह: शहर में ऑटो चालकों की तानाशाही आए दिन देखने को मिल रही है। जिसमें कुछ ऑटो तो ऐसे हैं। कि चोरी के सड़को पर दौड़ रहे है। तो कुछ बिना नंबरों के जिसमे कुछ चालाक शराब के नशे में धुत नजर आते है। लेकिन यातायात पुलिस है। कि इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है।
शुक्रवार की शाम एक दुःखद घटना सामने आई है। जिसमे 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धर्मपुरा का है। जहां शराब के नशे में एक ऑटो चालक गाड़ी क्रमांक एमपी 34 एच 1889 घर मे जा घुसा जिसमे घर के चार सदस्य घायल हो गए घायल पलक उर्फ गीता पिता धनीराम पटेल उम्र 11 वर्ष, तनुजा पिता धनीराम पटेल उम्र 5 वर्ष, सुषमा पिता मुकेश पटेल उम्र 8 वर्ष निवासी पथरिया, वंशिका पिता संतोष पटेल उम्र 1 वर्ष निवासी धर्मपुरा को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जिसमे 8 वर्षीय सुषमा की हालात गम्भीर होने के चलते प्रथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया जहां रास्ते मे मासूम बच्ची की मौत हो गई जानकारी के अनुसार पुलिस ने ऑटो चालक राकेश पिता भगवान दास निवासी फुटेरा नम्वर 1 को पकड़ लिया है। मृतक सुषमा, घायल पलक, तनुजा,वंशिका अपने मामा के घर दमोह आई थी जिसमे 8 वर्षीय सुषमा की मौत हो गई पोस्टमार्टम कार्यवाही के बाद शव परिजनों के सुपर्द किया जाएगा