आज होगी प्रभु श्री रामचन्द्र जी की भव्य आगवानी शोभायात्रा
कल होगी प्रभु श्री रामचन्द्र जी की भव्य आगवानी
दमोह: प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सकल हिंदू समाज के द्वारा हिन्दू नव वर्ष चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर नो दिनों प्रभु श्री राजा रामचन्द्र जी की स्थापना मोरगंज गल्ला मंडी में की जा रही है। जहां नो दिनों धर्मिक आयोजन के साथ आरती पूजन अर्चन कि जाएगी वही इस आयोजन को लेकर सर्व हिंदू समाज के जिला अध्यक्ष विक्रांत गुप्ता विक्की ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री राम जन्म उत्सव समारोह 9 अप्रेल से 17 अप्रेल तक मनाया जा रहा है। प्रभु श्री राजा राम चंद जी की अनुपम झांकी की स्थापना मोरगंज गल्ला मंडी में की जा रही जिनकी आगवानी सोमवार की शाम 6 बजे घण्टाघर हनुमानगढ़ी मंदिर से शोभायात्रा के रूप में की जाएगी जिसके उपरांत 9 अप्रैल को अभिजीत मुहूर्त में विधिविधान से स्थापना की जाएगी प्रतिदिन धर्मिक आयोजन किए जाएंगे। आप सभी नगर वासियो से अपील करते हुए कहा है। कि धर्मिक आयोजन में मोरगंज गल्ला मंडी पहुच धर्मलाभ अर्जित करे