वसुंधरा नगर कॉलोनी में भड़की सिलेंडर से आग, टीआई आनंद सिंह सहित पुलिस ने आग पाया काबू …
वसुंधरा नगर कॉलोनी में भड़की सिलेंडर से आग, टीआई आनंद सिंह सहित पुलिस ने आग पाया काबू …
दमोह. शहर की वसुंधरा नगर कॉलोनी स्थित यादव निवास पर शादी समारोह के दौरान सिलेंडर से अचानक आग लग जाने पर सनसनी फैल गई, आग लगने की खबर पर तत्काल सिटी कोतवाली आनंद सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी सागर नाका बिंदेश्वरी पटेल, प्रधान आरक्षक प्रेमदास बैरागी, वीरेंद्र मिश्रा, आरक्षक नितिन ठाकुर, चालक मनीष सहित आसपास के पड़ोसियों के द्वारा आग पर फायर ब्रिगेड के सहयोग से काबू पाया बताया. मकान मालिक फूलचंद यादव वसुंधरा नगर निवासी ने बताया कि घर में शादी समारोह के दौरान भगवान का भोग बन रहा था तभी अचानक रखे चार-पांच सिलेंडरों में एक सिलेंडर से आग लग गई, बता दे की तापमान भी तेज गति में है. अगर मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग ना होते तो आग और भी पकड़ लेती, बताया गया कि कपड़े और सामग्री जली है,ज्यादा नुकसान नहीं हो पाया.