क्राइम
Trending

सिंग्रामपुर पुलिस ने दो अलग अलग जगह दबिश देकर पकडी अबैध शराब

सिंग्रामपुर पुलिस ने दो अलग अलग जगह दबिश देकर पकडी अबैध शराब
दमोह सीग्रामपुर/// आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु , दमोह पुलिस अधीक्षक  ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  दमोह के निर्देशन पर,  एसडीओपी  तेंदूखेड़ा के मार्गदर्शन पर  थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय जबेरा के नेतृत्व में चौकी सिंग्रामपुर पुलिस द्वारा आरोपी ग्राम सिंगपुर मे प्रेम चौरसिया के विरूद्ध 34 (1)आब.एक्ट की कार्यवाही कर कुल 20 बीयर की बाटल पाबर कूल, सफेद 50 पाव देशी शराब 27 पाव लाल मसाला एवं अंग्रेजी व्हिस्की कि 10 बाटल कुल कीमत करीब 12820 रुपए की जब्त की गई एक और अन्य कार्रवाई में 43 पाव सफेद जिसकी कीमत 4300 आकी गई है पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी आलोक तिरपुड़े, , प्रआर रणधीर, प्रधान आर जालम आरक्षक राम मनोहर यादव,अजय सैनिक शिव विश्वकर्मा, गुलाब, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!