ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री समय सागर जी की 9 अप्रैल को कुण्डलपुर मे होगी ऐतिहासिक अगवानी
आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव हेतु 45 समितियों के प्रभारी नियुक्त
दमोह सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र,जैन तीर्थक्षेत्र कुंडलपुर में 16 अप्रैल को आयोजित आचार्य पद पदारोहण अनुष्ठान महोत्सव हेतु समिति संयोजक वीरेश सेठ द्वारा 45 समितियां के प्रभारी नियुक्त कर उन्हें प्रभार सोपा गया है ।मुनिआर्यिका संघ व्यवस्था समिति प्रभारी रीतेश जैन गांगरा ,साधु संघ अगवानी एवं बिहार समिति पवन जैन चश्मा श्रेयांश जैन सराफ ,चौका व्यवस्था एवं आवंटन समिति गिरीश जैन नायक ,भूमि व्यवस्था एवं निर्माण योजना अभिषेक जैन आर आई, भूमि समतलीकरण अस्थाई मार्ग निर्माण सतीश जैन अर्जुन निर्माण, पंडाल निर्माण साज सज्जा साउंड एलईडी एवं मंच प्रभात सेठ ,मंच संचालन व्यवस्था पंडित अभिषेक जैन ,बड़े बाबा अभिषेक पूजन पंडित आशीष जैन अजय निरमा, मुनि आर्यिका आमंत्रण नेमचंद बजाज ,धन संग्रह तरुण सराफ, आवास आवंटन ललित सराफ, स्वयंसेवक राम जैन, दमोह आवास मनोज जैन मीनू ,अमानती सामान ग्रह महेश जैन बाबा ,प्रिंट मीडिया जयकुमार जैन जलज ,सोशल मीडिया राजेंद्र जैन अटल ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आशीष जैन तूफान, वीडियो फोटोग्राफी श्रेयांश फट्टा, फ्लेक्स बैनर अमित महावीर, स्वास्थ्य व्यवस्था डॉक्टर रमेश बजाज, सफाई व्यवस्था अंकित जैन, यातायात व्यवस्था सोनू जैन नेता, ईंधन गैस पेट्रोल डीजल प्रमोद सराफ, पार्किंग नीलेश चौधरी, वेरीकेट आशीष उस्ताद, वाहन व्यवस्था अमित जैन त्यागी, भोजन व्यवस्था अनिल जैन मम्मा, त्यागी वृति भोजनालय विनय जैन ,उदासीन आश्रम अखिलेश फट्टा ,सुरक्षा नरेंद्र बजाज पत्रकार, सीसीटीवी नेम कुमार सराफ ,विद्युत प्रिंस जैन, पेयजल वितरण जयकुमार गुड्डा घटेरा, जल व्यवस्था प्रदीप जैन बजाज, पेयजल व्यवस्था अमित जैन डीको ,अस्थाई निर्माण मुकेश ठेकेदार, बड़े बाबा मंदिर संपूर्ण परिसर सावन सिघई ,ध्वनि विस्तारण रोहित जैन रिंकू ,मंच व्यवस्था पूजन द्रव्य संजय कुबेर, श्रेष्ठी अतिथि सत्कार यूसी जैन, प्रशासनिक सहयोग रविंद्र जैन पत्रकार भोपाल सिद्धार्थ मलैया,अतिथि विद्वान आमंत्रण मनीष नायक इंदौर, केंद्रीय कार्यालय नितिन जैन ,केंद्रीय स्टोर पदमचंद खाली वाले। यह सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता से कार्य में जुट गए हैं।
यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन हो रहा
कुंडलपुर दमोह ।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर में आयोजित आचार्य पद पदारोहण महोत्सव हेतु यातायात व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन किया जा रहा है। दमोह से नियमित बसें चलाईं जा रहे हैं जो यात्रियों को सुविधा अनुसार कुंडलपुर पहुंचा रही हैं। रेलवे स्टेशन दमोह से प्रातः होते ही यात्रियों को स्टेशन पर बस उपलब्ध हो रही है ।दमोह से आहार चर्या में सहयोग करने वाले श्रावकों को बस उपलब्ध की जा रही हैं। कुंडलपुर में भी यात्रियों को बड़े बाबा मंदिर तक पहुंचाने में बसों का संचालन किया जा रहा है। 4एवं5 अप्रैल को अतिरिक्त बसें चलाई गई। 13 अप्रैल से 24 घंटे बसों का संचालन किया जाएगा ।दमोह स्टेशन पर पंडाल लगाकर यात्रियों को प्रतीक्षालय की सुविधा चाय पानी की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। यातायात प्रभारी सोनू जैन नेता, मुकेश जैन ,रोहित जैन , संजय कुबेर निरंतर यातायात व्यवस्था को संचालित करने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
ज्येष्ठ श्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री समय सागर जी की 9 अप्रैल को कुण्डलपुर मे होगी ऐतिहासिक अगवानी
ज्येष्ठ एवम श्रेष्ठ निर्यापक श्रमण मुनि श्री समय सागर जी महाराज की 9 अप्रैल को कुंडलपूर मे अगवानी होगी।पूज्य महामुनिराज की अगवानी एक नये इतिहास के सृजन का परिचायक होगी। 9 अप्रैल को लेकर देश भर के श्रावको मे उत्साह है ।
प्रत्येक शहर नगर गाँव से हजारो हजारो भक्त कुंडलपूर अगवानी के लिये पहुँचने जा रहे है।
इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने हम सभी लोग कुंडलपूर अवश्य पहुँचे।