दमोह से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राहुल लोधी ने जमा किया नामांकन
अभिषेक जैन दमोह खास रिपोर्ट
दमोह से पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी राहुल लोधी ने जमा किया नामांकन
रोड शो में शामिल होकर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, पार्टी नेताओं ने मांगा जनता से आशीर्वाद
सभी 29 सीटों पर जीत का इतिहास बनाएगी भारतीय जनता पार्टी
दमोह। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता जन-जन तक पहुंच चुकी है। जनता एक बार फिर नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए लालायित है। पार्टी कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह है। जनता के समर्थन और कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भारतीय जनता पार्टी दमोह ही नहीं, हर लोकसभा सीट पर बड़ी जीत हासिल करेगी। प्रदेश की सभी 29 सीटों पर जीत का इतिहास बनाएगी। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने दमोह में पार्टी प्रत्याशी राहुल लोधी के समर्थन में आयोजित रोड शो के दौरान कही। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल एवं वरिष्ठ नेताओं ने श्री राहुल लोधी का नामांकन जमा कराया।
दमोह की जनता लुटा रही है अपार स्नेह: डॉ. मोहन यादव
रोड शो के दौरान जनता का अभिवादन करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि दमोह की धरती पर यह रोड प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनता का आशीर्वाद प्राप्त करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दमोह की जनता भारतीय जनता पार्टी पर अपार स्नेह लुटा रही है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी जन-जन में लोकप्रिय हैं और भारतीय जनता पार्टी का प्रयास हर व्यक्ति तक पहुंचकर लोकसभा चुनाव की दृष्टि से आशीर्वाद मांगना है। डॉ. यादव ने कहा कि जनता भाजपा सरकारों के कामों को पसंद करती है और उसे मोदी जी की कार्यप्रणाली पसंद है। डॉ. यादव ने कहा कि दमोह जैसे शहर में इतनी बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति यह बता रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति जनसमर्थन का स्तर क्या है। उन्होंने कहा कि जनता का यह उत्साह बताता है कि लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से भाजपा का अबकी बार, 400 पार का नारा पूरा होगा। हम छिंदवाड़ा में भी जीत हासिल करेंगे और निश्चित रूप से प्रदेश की 29 की 29 सीटें भाजपा को मिलेंगी।
300 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ दमोह पहुंचे अभिषेक भार्गव
रहली विधानसभा से विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव 300 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ दमोह पहुंचे जहां राहुल सिंह लोधी के नामांकन एवं रोडशो में शामिल हुए। अभिषेक भार्गव पिछले कुछ दिनों पूर्व दमोह लोकसभा से सबसे बड़ी जीत रहली विधानसभा से होने का दावा कर चुके है साथ ही लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय नेता के रूप में लगातार काम कर रहे है और दमोह लोकसभा में पिछले 10 वर्षो से धार्मिक और गैर राजनैतिक कार्यक्रमों में शामिल होते रहे है
भाजपा की तरफ से जनता लड़ रही है चुनाव: विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और हमारे कार्यकर्ता उत्साह से भरे हैं। दमोह में श्री राहुल लोधी के नामांकन के अवसर पर उमड़ा अपार जनसमूह यह बताता है कि इस बार जनता ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव लड़ रही है। जनता ने तय कर लिया है कि एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाना है और जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाने के लिए लालायित है। उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन और कार्यकर्ताओं के उत्साह के आधार पर भारतीय जनता पार्टी सभी 29 सीटें जीतकर इस बार इतिहास बनाएगी। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर बूथ पर 370 नए कमल के फूल डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी को समर्पित करने का लक्ष्य दिया है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल को प्रदेश के सभी 64523 बूथों पर न्यू ज्वाइनिंग का अभियान चलाया जाएगा और लाखों लोगों को मोदी जी के परिवार में शामिल करके नया रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
तीन गुल्ली चौराहे से भाजपा कार्यालय तक किया मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने रोड श
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने तीन गुल्ली चौराहे से भाजपा कार्यालय तक रोड शो किया और पार्टी प्रत्याशी राहुल लोधी की विजय के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। रोड शो का जगह-जगह पर भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सागर संभाग प्रभारी चौधरी मुकेश चतुर्वेदी,पूर्व मंत्री दमोह विधायक जयंत मलैया, पूर्व मंत्री एवं रहली विधायक गोपाल भार्गव, राज्य मंत्री लखन पटेल, धर्मेंद्र सिंह, बंडा विधायक वीरेन्द्र सिंह, जिला प्रभारी सतानंद गौतम, लोकसभा प्रभारी विनोद यादव, जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित हजारों ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष हजारों लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष दमोह जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गौरव पटेल एवं श्रीमती मनीषा दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र बिदोलिया, जिला पंचायत सदस्य चंदन सिंह, राजकुमार गुप्ता, डॉ. आलोक अहिरवार सहित 1 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। विष्णुदत्त शर्मा ने सभी को भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है। लोगों को लगता है कि देश के लिए अगर कुछ किया जा सकता है, तो वह नरेन्द्र मोदी जी नेतृत्व में ही किया जा सकता है। इसलिए आज दमोह लोकसभा क्षेत्र के हजारों की संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा परिवार के साथ जुड़ने वाले आप सभी लोगों के मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। आप सभी अपने-अपने क्षेत्र और बूथ में 370 नए मतदाता पार्टी में जोड़ने के लिए कार्य करें। आप लोगों के पार्टी में जुड़ने से भाजपा दमोह लोकसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में दोगुने वोटों से जीतेगी।
प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष पं राजेन्द्र बिदोलिया
ने हजारों लोगों के साथ ली भाजपा की सदस्यता..
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के समक्ष दमोह जिले के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री गौरव पटेल एवं श्रीमती मनीषा दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र बिदोलिया, जिला पंचायत सदस्य श्री चंदन सिंह, श्री राजकुमार गुप्ता, डॉ. आलोक अहिरवार सहित 1 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। श्री विष्णुदत्त शर्मा ने सभी को भाजपा का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार विकास कर रहा है।
परिणाम 4 जून को आएगा पर जीत सुनिश्चित हो गई है:प्रहलाद पटेल
रोड शो के उपरांत आयोजित आभार सभा में शामिल हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि आज कार्यकर्ताओं का उत्साह देखकर लग रहा है कि भले ही लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित किया जायेगा पर जीत आज ही सुनिश्चित हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जब तक वोट नहीं पड़ जाएं तब तक आप सभी अपने उत्साह को कायम रखते हुए काम करते रहें। लोकसभा प्रत्याशी राहुल लोधी ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि मैं आप सब लोगों के मान और सम्मान का ध्यान रखूंगा। आप सभी अपने अपने क्षेत्र में जाकर मोदी जी की राम राम जरूर पहुंचाएं। आभार सभा का संचालन जिला महामंत्री सतीश तिवारी ने किया। इस सभा में, उमादेवी खटीक, पूर्व विधायक सोना बाई, दशरथ सिंह, डॉ विजय सिंह राजपूत,दीपू भार्गव, पूर्व सांसद चंदभान सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।