103 वर्षीय दादी अम्मा को दी अंतिम विदाई, बारात की तरह निकली अंतिम यात्रा
दमोह:हटा – मुख्यालय से समीपस्थ एवं बटियागढ़ ब्लाक के ग्राम मंगोला निवासी श्रीमती सियारानी साहू का 03 अप्रैल की शाम 103 वर्ष की आयु में दुखद निधन हो गया। जहां परिवार वालो ने उनके जीवन की अंतिम यात्रा को यादगार और भव्य बनाते हुए उन्हें बारात के रूप में बैंड बाजो के साथ विदाई दी।
दरअसल हटा नगर निवासी राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हरिशंकर साहू, सुनील साहू मंडी, कनई, ब्रजेश, राजकुमार, अभिषेक साहू की दादी एवं श्यामलाल एवं इमरत साहू की माँ श्रीमती सियारानी साहू अपने पीछे नाती, पंती एवं संती सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गई है और ग्राम मंगोला में सबसे वयोवृद्ध महिला थी।
जिनकी शतायु होकर निधन होने पर परिवार जनों ने दादी अम्मा की अंतिम शव यात्रा को यादगार बनाने देशराज बंसल इंडियन ब्रास बैंड मुड़िया दमोह ढोल नगाड़ों पार्टी को बुलाकर ढोल नगाड़ों के साथ अंतिम यात्रा को बारात का स्वरूप देकर अंतिम यात्रा निकाली और परिवार जनों ने ग्राम मंगोला के मुक्तिधाम में मुखग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान समूचे ग्राम वासी भी मौजूद रहे, जिन्होंने पुण्य आत्मा की शांति एवं कामना की एवं शोकाकुल परिवार को इस गहन दुख से पार करने ईश्वर से कामना की।