लोकल न्यूज़
यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के काटे गए चालान 18 वाहन चालकों से 12 हजार 900 रु का समन शुल्क वसूला
ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से वाहन चालकों की गई चेकिंग
दमोह: जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं एवं कुंडलपुर में हो रहे धार्मिक आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा,नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी,आरटीओ क्षितिज सोनी एवम यातायात निरीक्षक दलबीर सिंह मार्को द्वारा संयुक्त रूप से कुमेरिया, सागर रोड में वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान भारी वाहन ,यात्री बस ,चार पहिया एवम दो पहिया वाहनों को चेक किए गए । साथ ही वाहन चालकों के ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले 18 वाहन चालकों से 12 हजार 900 रु का समन शुल्क वसूला गया। एक आयशर वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाए जाने पर गाड़ी जप्त कर थाना यातायात में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया है जिसका प्रकरण माननीय न्यायालय के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत किया जाएगा। यातायात पुलिस सभी वाहन चालकों से अपील करती है कि
1. नशे की हालत में किसी भी प्रकार का वाहन न चलाएं।
2. वाहन के वैध दस्तावेज सदैव साथ रखें।
3. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट एवं दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
4. वाहन चलाते समय सामने वाली गाड़ी से आवश्यक ब्रेकिंग डिस्टेंस बनाकर रखें।
5. रात के समय वाहन चलाते समय डिपर लाइट का प्रयोग करें।
6. निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन न करें।
7. यातायात संकेत एवं यातायात नियमों का पालन करें।
8. 18 वर्ष के पूर्व एवं बिना वैद्य लाइसेंस के किसी प्रकार के वाहन ना चलाएं और न ही चलाने दे।
9. यात्री वाहनों एवं माल वाहनों में ओवरलोडिंग ना करें।
10. माल वाहनों में सवारी न बैठाएं।
यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित घर पहुंचे।
दमोह पुलिस आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर।