MP के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के घर के बाहर व्यक्ति के आत्मदाह की कोशिश मामले में सीसीटीवी फुटेज आई सामने
आत्मदाह की कोशिश करने के मामले में मंत्री आये सामने
दमोह: मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के दमोह निवास के बाहर शनिवार शाम एक युवक ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश के मामले ने सनसनी फैला दी जबकि आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक ने मंत्री के रिश्तेदारों पर प्रताड़ना और मंत्री पटेल पर उन्हें सरंक्षण देने के आरोप लगाए थे। इस मामले के बाद प्रदेश में चर्चा का बाजार गर्म रहा। आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक मोहन गडरिया को पुलिस ने बचा लिया और उसे अपने साथ थाने ले गई। देर रात पशुपालन मंत्री लखन पटेल मीडिया के सामने आए और उन्होने पूरे घटनाक्रम पर सफाई देते हुए बताया कि वो मोहन को पहचानते नही है और न ही कोई उससे वास्ता है। मंत्री ने अपने घर मे लगे सीसीटीवी के फुटेज भी जारी किए हैं जो किसी बड़े षड्यंत्र की तरफ जरूर इशारा कर रहे हैं। पहले जो बात सामने आई कि कुछ युवाओ ने बातों में लगाकर युवक को आत्मदाह से रोका दरअसल ये बात झूंठ निकली बल्कि मंत्री के घर के सामने घटा घटनाक्रम प्रायोजित था। अब जरा इन सीसीटीवी फुटेज को ध्यान से देखिए। पटेल के घर के पास दो बाइक सवार युवक आकर रुकते हैं कुछ देर रुकने के बाद उसी रास्ते से आत्मदाह की कोशिश करने वाला युवक मोहन वहां आता है उसके हाथ मे पेट्रोल की बॉटल है, मोहन के आते ही बाइक सवार युवक मोबाइल से उसकी रिकार्डिंग करने लगते हैं और फिर उनमें से एक पुलिस को काल करता है। पुलिस आती है और मोहन को अपने साथ ले जाती है। यही युवक आत्मदाह की कोशिश के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करते हैं और जानकारी लगते ही मीडियाकर्मियों का जमावड़ा पुलिस थाने में हो जाता है। ये दोनों युवक स्थानीय पत्रकार युट्यूबर बताये जा रहे जिनके बारे में पतासाजी की जा रही है। पशुपालन मंत्री ने इन सीसीटीवी के आधार पर सफाई देते हुए बताया कि आत्मदाह की कोशिश करने वाले युवक से उनका कोई लेना देना नही है और न ही उन दोनों बाइक सवारों से जो प्रायोजित तरिके से इस घटनाक्रम को अंजाम देने यहाँ आये थे, इसको लेकर मंत्री ने एसपी के साथ पुलिस के आला अफसरों से गम्भीरता के साथ जांच करने के लिये कहा है वहीं उनके बेटे ने भी एक शिकायती पत्र थानां कोतवाली में दिया है। जिस पर पुलिस जांच कर रही है। फिलहाल ये राज बना हुआ है कि आत्मदाह करने वाला युवक कहीं न कहीं पीड़ित हो सकता है लेकिन जिस तरह से दो बाइक सवार पूरी प्लानिंग के साथ यहां आए और पूर्व नियोजित घटनाक्रम को उन्होंने अंजाम दिया उसके पीछे की मंशा क्या है?