Uncategorized

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत…

दमोह। जिले के मगरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर चौकी के समीप एक सड़क हादसे में एक युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल लाने पर रास्ते में मौत हो गई। बता दे कि पिकअप की टक्कर से युवक की मौत हुई है, जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टर विक्रम पटेल ने आदर्श पिता नीरज तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी फतेहपुर मगरोन की मौत हो जाने पर युवक के शव को जिला अस्पताल के शव ग्रह में सुरक्षित रखवा दिया गया है, सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

कॉलेज जा रहे छात्र सड़क हादसे का शिकार:कार चालक ने अचानक खोल दिया गेट, पीछे से आ रही बस युवक के पैर पर चढ़ी

दमोह शहर की बस स्टैंड इलाके से होकर बाइक से कॉलेज जा रहे 2 युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए। युवक एकलव्य विश्वविद्यालय जा रहे थे। बस स्टैंड के पास एक कार चालक ने अचानक अपना गेट खोल दिया। जिससे बाइक सवार गेट से टकरा गए। इसी दौरान पीछे से एक बस आ रही थी। जिसका एक पहिया एक युवक के पैर पर चढ़ गया और उसका पैर जख्मी हो गया है। इसके अलावा साथी छात्र को भी चोट आई।दोनों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। साथी छात्र ऋतिक प्रजापति ने बताया कि वह अपने दोस्त रोहित के साथ कॉलेज जा रहा था। सड़क पर एक कार चालक ने अचानक गेट खोल दिया, जिससे यह हादसा हो गया है। दोस्त को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की खबर मिलने के बाद कोतवाली पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई

दमोह में फंदे से लटकी 20 साल की विवाहिता महिला:25 दिन पहले ही बनी थी मां, आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं दमोह के भगवां गांव में एक नव विवाहिता महिला ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली। करीब 25 दिन पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया था। बुधवार सुबह परिवार के सभी लोग खेत में काम करने के लिए गए थे। महिला अपनी मासूम बच्ची के साथ घर पर अकेली थी।मृत महिला के ससुर हाकम अहिरवार ने बताया कि खेत जाने के बाद घर पर बहू को फोन लगाया था और उससे हाल-चाल पूछा था। मेरी पत्नी ने उससे यह भी कहा था कि वह कमरे में बिस्तर लगाकर बच्ची के साथ आराम करे, हम आकर खाना बना लेंगे। जब घर जाकर देखा तो बहू अर्चना अहिरवार (20) फंदे से लटकी मिली और मासूम बच्ची जमीन पर लेटी हुई थी। ससुर का कहना है कि घर में कोई विवाद नहीं था और ना ही बहू को कोई तकलीफ थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच शुरू कर दी है।

लीनेस मैत्री क्लब दमोह द्वारा राजकुंज इको सिटी में सभी सदस्यों द्वारा
होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
दमोह / फगुआ के रंग गुलाल से भरे होली उत्सव में रितु अग्रवाल और मनोरमा रतले के काव्य पाठ से ,फगुआ के गीतों से पूरा क्लब सराबोर हो गया. लीनेस मैत्री क्लब में ऐसे रंगीन खुशनुमा माहौल में भव्य रूप से होली मिलन समारोह संपन्न हुआ। पारंपरिक ढोल पर देसी गीतों की धुन में समां मस्त बंध गया था। आपसी भाईचारा और प्रेम का संदेश देते हुए क्लब अध्यक्ष रोजी बग्गा ने कहा कि हमारा क्लब सेवा और आपसी मित्रता की मिसाल बन गया है।
सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी सदस्यों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्मृति खरे ने कहा कि होली का पर्व मित्रता स्नेह और आनन्दित जीवन जीने का संदेश देता है जिसे हम सभी ने अपने जीवन में उतारना चाहिए । इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे पुरुस्कार बांटे गए।

हटा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न,हटा तहसीलदार और टीआई ने लोगो से आदर्श आचार संहिता के पालन,हेतु किया आग्रह

दमोह : हटा पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में हटा तहसीलदार प्रवीण त्रिपाठी एवं टीआई मनीष कुमार ने उपस्थित लोगों, गणमान्यजनों से आगामी होली और रंगपंचमी त्यौहार मनाने की सम्बंध में चर्चा करते हुए लोकसभा चुनावों के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए त्यौहार मनाने और नियमों का पालन करने के लिये आग्रह किया। साथ ही रंगों के स्थान पर गुलाल और फूलों की होली खेलने के लिये कहा। बैठक में गणमान्यजन और सम्मानीय मीडियाजन उपस्थित रहे।

खेत में काम कर रही महिला को सियार ने काटा

दमोह: जिले के तेंदूखेड़ा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बहेरिया के जंगलों में इस समय जंगली जानवरों का मूवमेंट चल रहा है। जहां जानवर जंगलों से निकलकर नगर और ग्रामों की ओर जा रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं। क्षेत्र में जहां एक ओर तेंदुए का मूवमेंट चल रहा है तो वहीं जंगल से भागकर गांव पहुंचे सियार ने एक महिला पर हमला कर दिया और महिला के पैर में काटकर जख्मी कर दिया। महिला के आवाज देने पर सियार जंगल की ओर भाग गया। जानकारी के अनुसार बहेरिया ग्राम में रहने वाली कमलाबाई पति भगवानदास अहिरवार 48 वर्ष सोमवार की दोपहर अपने खेत में काम कर रही थी, तभी जंगल से एक सियार आया और महिला पर हमला कर दिया। जिसके पैर में काट कर जख्मी कर दिया। महिला के चिल्लाने पर सियार फिर जंगल की ओर भाग गया। जिसके बाद महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई है।

पति से विवाद में पत्नी ने खाया जहरः जिला अस्पताल में इलाज के बाद भी हालत नाजुक, जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर दमोह देहात थाना क्षेत्र में आने वाले किशुन तलैया इलाके में रहने वाली एक महिला ने पति से विवाद के चलते रविवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ी तो परिवार के लोगों को पता चला, उसके बाद उसे जिला अस्पताल लेकर आए। अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन महिला की हालत बिगड़ती जा रही थी जिला अस्पताल में उस समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर महेश सिंह ने बताया कि 20 वर्षीय महिला मनीषा ने जहरीला पदार्थ खाकर पहुंची थी। उसकी हालत नाजुक थी इसलिए उन्होंने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को खबर की और इलाज शुरू कर दिया। इसके बाद उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जिला अस्पताल की सूचना के बाद नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी जिला अस्पताल पहुंचे और महिला के मरणासन्न बयान दर्ज किए। नायब तहसीलदार चतुर्वेदी ने बताया की महिला का कहना है उसके और पति के बीच विवाद होता रहता है इसी तनाव के चलते गुस्से में आकर बैठ से चिड़िया मार पाउडर खा लिया है।

तलावार के साथ गिरफ्तार
दमोह। बटियागढ़ थाना की केरबना चौकी अंतर्गत ग्राम लड़ई बम्होरी में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने लोहे की तलवार के साथ एक आरोपी बिहारी सिंह पिता मुलायम सिंह लोधी निवासी गुड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। कार्यवाही में केरबना चौकी प्रभारी पवन तिवारी, आरक्षक नरेंद्र, सूर्यकांत की भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!