विद्यासागर त्यागी व्रती भोजनालय से यात्रियों को मिली सुविधा
शुद्ध शाकाहार भोजन यात्रियों को उपलब्ध कराने के लिए समिति संकल्पित
दमोह – ज्ञात हो कि दमोह नगर में जैन समाज की आचार्य विद्यासागर त्यागी व्रती भोजनशाला समिति द्वारा पिछले कुछ वर्षों से समाज के यात्रियों को शुद्ध शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। और अब एक नई पहल भी चालू कर दी गयी है जिसमे बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए तो भोजनशाला में भोजन उपलब्ध होगा ही वहीं इस रूट से ट्रेन या बस द्वारा यात्रा करने वाले यात्रियों को शुद्ध भोजन उनके पास तक पहुंचाने का कार्य भी समिति द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जब शिखर जी की तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं बीना के सौरव जैन परिवार के निवेदन पर दमोह की विद्यासागर त्यागी वृप्ति भोजनशाला समिति की ओर से शिप्रा एक्सप्रेस में चार लोगों के लिए शुद्ध भोजन उपलब्ध कराया गया।
भोजन शाला समिति के अध्यक्ष रूपचंद जैन पूर्व सीईओ ने बताया कि समिति का उद्देश्य जैन व्यक्तियों को हर परिस्थिति में शुद्ध भोजन उपलब्ध कराना है ताकि शुद्ध भोजन के प्रति लोगों का लगाव कायम रहे क्योंकि जैन धर्म का आधार शुद्ध भोजन एवं शाकाहारी है हवाई यात्रा में भी जैन फूड के नाम से बिना प्याज लहसुन का शुद्ध भोजन प्राप्त होता है भोजन शाला समिति का प्रयास है कि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं व खानपान की शाकाहार शैली बरकरार रख सके यही हमारा प्रयास है मीडिया प्रभारी सुनील वेजीटेरियन ने बताया कि 2 घंटे पूर्व सूचना मिलने पर भोजन शाला समिति के द्वारा शुद्ध भोजन उपलब्ध कराने के लिए समिति संकल्पित है। जिससे यँहा से यात्रा करने वाले जैन यात्रियों को शुद्ध भोजन मिल सके।