दमोह के जिला अस्पताल में रात भर हुआ हंगामा- धार्मिक संगठन के लोगो के साथ लूट मारपीट के बाद तनाव
दमोह के जिला अस्पताल में रात भर हुआ हंगामा- धार्मिक संगठन के लोगो के साथ लूट मारपीट के बाद तना
दमोह के जिला अस्प्ताल में बुधवार को पूरी रात हंगामा होता रहा और इस हंगामे की वजह से मरीज और उनके तीमारदार परेशान होते रहे, इस हंगामे की वजह एक धार्मिक संगठन के लोगो के साथ मारपीट लूट की घटना होना ओट पुलिस के द्वारा सही समय पर कार्यवाही न करना सामने आया है। दरअसल दमोह जिले में लंबे समय से एक धार्मिक संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन धार्मिक गतिविधियों के साथ नशे के खिलाफ अभियान चला रहा है, इए अभियान के तहत आये दिन इस संगठन के लोग जिले भर में अवैध शराब को पकड़ने का काम भी करता है और शराब माफियाओं के खिलाफ खुला मोर्चा खोले हुए हैं। बुधवार की रात करीब आठ बजे इसी संगठन से जुड़े तीन लोग दमोह से अपने गावँ कार से जा रहे थे कि दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर मारुताल के पास बने टोल नाके के पास आठ दस मोटरसाइकिल पर आए कुछ लोगों ने उन्हें रोका और जमकर मारपीट की। दो लोगो के साथ लोहे की रॉड से हमले किये गए जिसमे वो गम्भीर घायल हुए है। पीड़ित घायलों का आरोप है कि ये हमला इलाके के शराब व्यवसायी अनिल यादव के द्वारा कराया गया है जिसमे दोनो से।लूट भी की गई है। हमले की खबर के बाद बड़ी संख्या में भगवती मानव कल्याण संगठन के लोग जिला अस्पताल में इखट्ठे हो गए औऱ इन लोगो ने जमकर बबाल काटा। जिला अस्पताल में नारेबाजी और पुलिस से बहसबाजी होती रही। इस बीच पुलिस के आला अधिकारियों को मोर्चा सम्भालना पड़ा। संगठन का आरोप है कि घायल जो बयान दे रहे हैं पुलिस उस हिसाब से कार्यवाही नही कर रही है । रात साढ़े आठ बजे शुरू हुआ हंगामा तीन बजे रात तक लगातार चलता रहा वहीँ गुरुवार की सुबह मामले के औऱ बढ़ने की उम्मीद है। इस मामले में इलाके के सीएसपी अभिषेक तिवारी का कहना है दो लोगो के साथ मारपीट हुई है औऱ इसकी जांच की जा रही है।