लोकल न्यूज़

बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा मंदिर: जागेश्वर नाथ धाम के हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त

बम-बम भोले के जयकारों से गूंजा मंदिर: जागेश्वर नाथ धाम के हजारों की संख्या में पहुंचे भक्त,भोलेनाथ के दर्शन करने सुबह से ही लगी लंबी कतारें

दमोह: बुंदेलखंड के प्रमुख तीर्थ क्षेत्र में शामिल बांदकपुर के जागेश्वरनाथ धाम में आज महाशिवरात्रि के मौके पर हजारों लोग भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। एक दिन पहले यानी गुरुवार शाम से ही यहां हजारों भक्तों का जमावड़ा लग चुका था। वहीं दूसरी तरफ देश के अलग-अलग हिस्सों की नदियों से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए कांवड़िए भी बादकपुर पहुंचने लगे थे। शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे से भक्त भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए कतार में खड़े हो गए थे। इतने लंबे इंतजार के बाद सुबह जागेश्वर नाथ के पट खुलते ही लोगों ने भगवान के दर्शन करना शुरू किया।
<span;>पूरा परिसर बम-बम भोले और जागेश्वर नाथ के जयकारों से गूंज रहा है। आज पूरे दिन मंदिर परिसर में लाखों लोग पहुंच सकते हैं। उनकी बेहतर व्यवस्थाओं के लिए मंदिर ट्रस्ट ने कई प्रमुख इंतजाम किए हैं।

सीसीटीवी कैमरों से नजर रख रही पुलिस

पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने अधिक भीड़ को देखते हुए बांदकपुर में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां से मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा से निगरानी रखी जा रही है। एसपी तिवारी खुद सुबह बांदकपुर पहुंचे हैं और पूरी व्यवस्थाएं देख रहे हैं।पंचायत मंत्री ने भी किया अभिषेक

दमोह लोकसभा के पूर्व सांसद और वर्तमान में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल भी जागेश्वर नाथ का अभिषेक करने के लिए गुरुवार रात दमोह पहुंच गए और सुबह बांदकपुर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने दमोह लोकसभा क्षेत्र के वर्तमान भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह और कई नेता गणों के साथ जागेश्वर नाथ का अभिषेक किया। उन्होंने कहा की पुराने समय में उनके पिता साइकिल से यहां भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए आया करते थे। यह उन्हीं के पुण्यों का फल है कि मुझे इस क्षेत्र में 10 साल सेवा करने का अवसर मिला।

प्रदेश के 48000 से अधिक स्थाई कर्मी एवं 30,000 सुरक्षा श्रमिक अपनी मांगों का लोकसभा चुनाव से पहले चाहते है निराकरण- बब्लू ठाकुर

दमोह। मध्यप्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत स्थाई कर्मचारी विभिन्न मांगों को लेकर एक बार फिर लामबंद हो गए हैं और उन्होंने अब सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने का फैसला कर लिया है संगठन के सरंक्षक राकेष सिंह हजारी एवं जिला अध्यक्ष श्री संतोष सिंह उर्फ बब्लू ठाकुर का कहना है कि यदि सरकार ने लोकसभा चुनाव के पूर्व स्थाई कर्मचारियों की मांगों का निराकरण नहीं किया तो प्रदेश स्तर पर विशाल आंदोलन किया जाएगा जिसका नेतृत्व प्रदेश के संगठन प्रमुख श्री शारदा सिंह परिहार द्वारा किया जाएगा। जिला अध्यक्ष बब्लू ठाकुर ने वताया कि वर्ष 2016 में षिवराल सरकार ने इन कर्मचारियों को स्थाई कर्मी का दर्जा दिया था तव से अव तक यह कर्मचारी अपने लिये नियमित कर्मचारियों के समान सातवां वेतनमान अुकंपा नियुक्ति चिकित्सा सुविधा चिकित्या अवकाष और ट्रांसफर पॉलिसी की मांग करते आ रहे है। लेकिन आज दिनॉक तक प्रदेष सरकार ने आश्रवासन के अलावा और कुछ भी नहीं दिया है। जिससें प्रदेष भर के 48000 से अधिक दैनिक वेतन भोगी स्थाई दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मी सरकार से नाराज चल रहे है एवं सूरक्षा श्रमिक 10वर्षो से कार्य कर रहे है उनको नियमित किया जाये एवं माह का पूर्ण वेतन दिया जाये, वरिता सूची का लाभ दिया जाये। म.प्र. सुरक्ष श्रमिक सरकार से नाराज चल रहें है। सभी सुविधाऐ लोकसभा चुनाव के पूर्व निराकरण करें। म.प्र. स्थाई कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिक संघ विगत दिनों कई बड़े आंदोलन धरना प्रदर्षन अेर ज्ञापन पत्र के माध्यम से अपनी मांगों की निराकरण की अपील कई बार सरकार से कर चुके है तथा अपना दुखड़ा सुनाकर माननीय मुख्यंत्री माननीय मुख्य सचिव माननीय अध्यक्ष कर्मचारी कल्याण समिति सहित कई विभागीय मंत्रीयों से अपने अधिकारों की मांग कर चुके है। लेकिन आश्रावसन के अलावा प्रषासन ने इन कर्मचारियों की ओ कोई ध्यान नहीं दिया है। और उनकी मांगे आज भी यथावत बनी हुई है जिससे यह कर्मचारी वर्ग सरकार से खफा है जिसका खामयाजा अब सरकार को लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है।

चोरी करने घुसे बदमाशों ने की अधेड़ की हत्याः

हाथ पैर बांधे, मुंह में कपड़ा डाला और चुरा ले गए रुपए और जेवर पुलिस जांच में जुटी

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में आने वाले बालाकोट गांव में घर में पांच अज्ञात चोरों ने चोरी को अंजाम देने के लिए एक युवक की हत्या कर दी। अज्ञात आरोपी गुरुवार देर रात घर में घुसे, जहां दामोदर बंसल (45) अकेला सो रहा था। बाकी सदस्य परिवार की एक महिला के प्रसव कराने के लिए दमोह जिला अस्पताल में मौजूद थे।आरोपियों ने दामोदर को पड़ककर उसके हाथ पैर बांधे, मुंह में कपड़ा डाला और घर में रखे रुपए और जेवर चोरी करके ले गए। आरोपियों ने दामोदर को उसी स्थिति में छोड़ दिया, जिसकी मौत हो गई।

सुबह परिवार के लोगों ने जब देखा तो दामोदर मृत अवस्था में पलंग पर पड़ा हुआ था और उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। इसके बाद पुलिस को खबर की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी सुनील तिवारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने बताया की हत्या की गई है। करीब 4-5 लोग घर में घुसे थे, अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी एकत्रित नहीं हो पाई है। जानकारी जुटा रहे हैं। आरोपी किस उद्देश्य घर में घुसे थे, चोरी की संभावना है, फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 302 460 394 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उधर, इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल

जयघोष से गूंज उठी खड़ैरी : अयोध्यपुरी में मनाई गई बाल तीर्थंकर के जन्मकल्याणक की खुशियां विशाल शोभायात्रा निकली

दमोह/खड़ैरी। फाल्गुन कृष्ण तेरस शुक्रवार 8 मार्च का शुभ दिन विद्वानों की नगरी खड़ैरी का नाम इतिहास में दर्ज हो गया जहां सकल दिगंबर जैन समाज एवं अखिल भारतीय जैन युवा  फेडरेशन द्वारा चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव के तृतीय दिवस पूरे देश से पधारे सैंकड़ों विद्वतगण, युवा शास्त्रीयों सहित हजारों श्रेष्ठीगण एवं श्रावक श्राविकाओं ने विविध अनुष्ठानों के साथ प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान का मंगलकारी जन्मकल्याणक महोत्सव मनाकर मंगलगान पूर्वक बधाइयां दी।महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया की मंगल महोत्सव का शुभारंभ प्रातः काल की मंगल बेला पर शांति जाप से हुआ पश्चात बड़ी संख्या में श्रावकगणों ने अयोध्यापुरी में श्री जिनेन्द्र पूजन कर मेरठ से पधारे पंडित मनीषजी शास्त्री के श्रीमुख से मां जिनवाणी का रसास्वादन किया कर प्रतिष्ठित होने वाले जिनबिंब एवं मां जिनवाणी का सच्चा स्वरूप जानकर जिनेन्द्र परमात्मा की मंगलकारी प्रतिमा की महिमा जानी।

इंद्र सभा एवं राज सभा में मनाई खुशियां देव लोक में सौधर्म इंद्र का आसन कम्पायमान होने से सौधर्म इंद्र ने अपने अवधि ज्ञान से जाना की भारत क्षैत्र में प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म हो चुका है उन्होंने उत्सव मनाकर अपने दूत को अयोध्या नगरी भेजा जहां राजा नाभीराय के दरबार में दूत ने यह शुभ सूचना दी और पूरी नगरी सहित राज दरबार खुशियों से झूम उठा जहां राजा रानियों सहित इंद्र इंद्राणियों सहित अष्टकुमारिकाओं ने जन्मकल्याणक की खुशियां मनाई पश्चात सागर मुमुक्षु मंडल द्वारा जन्म कल्याणक की खुशी में सकल समाज को साधर्मी वात्सल्य भोज कराया गया।

विशाल चल समारोह निकला-जन्म कल्याणक की खुशी में विशाल चल समारोह निकाला गया जिसमे सौधर्म इंद्र एवं शचि इंद्राणी श्रीमति रश्मि माधव शास्त्री शाहगढ़ ने ऐरावत हांथी पर बाल तीर्थंकर को लेकर सुमेरू पर्वत की ओर शोभायात्रा के साथ प्रस्थान किया और वहां प्रभु को पंडुक शिला पर विराजमान कर झीर सागर के पवित्र जल से 1008 कलशों से मंगल अभिषेक कर अपना जीवन धन्य किया जिनके साथ पूरे देश से पधारे पधारे हजारों जैन बंधुओं ने भी बाल तीर्थंकर का जन्माभिषेक कर अपने हाथों को पावन किया। जन्मकल्याणक की खुशी में माता पिता श्रीमती कुसुम पंडित नरोत्तमदास जैन खड़ैरी द्वारा पूरे नगर में मिष्ठान का वितरण कर शुभकामनाएं दी गई।

सौधर्म इंद्र ने किया तांडव नृत्य<span;>- पंडुक शिला पर अभिषेक कर सौधर्म इंद्र सहित सकल समाज अयोध्यापुरी पहुंची जहां जन्म कल्याणक की खुशी में सौधर्म इंद्र ने तांडव नृत्य कर अपनी खुशियां व्यक्त की ओर अभी को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।
मंगलगान से गूंज उठी अयोध्यापुरी-जन्मोत्सव की खुशी में समस्त राजा रानियों सहित इंद्र  इंद्राणियों के अपार जन समुदाय ने जन्म कल्याणक की खुशियां मनाई जिसका सम्पूर्ण विधि विधान बाल ब्रह्मचारी पंडितश्री अभिनंदन सहित उनके सहयोगी विद्वान द्वारा किया गया, पंडित अभयकुमारजी शास्त्री देवलाली के सानिध्य में सभा का सफल संचालन संजय शास्त्री जेबर किया, मंच निर्देशन डॉ. विवेक जैन इंदौर, कार्यक्रम का कुशल निर्देशन पीयूष शास्त्री जयपुर द्वारा किया गया। पंडित ऋषभ कुमार शास्त्री छिंदवाड़ा सहित पूरे देश से पधारे 240 से अधिक शास्त्री विद्वानों का सानिध्य प्राप्त हुआ। सभी ने संध्या की बेला पर बाल तीर्थंकर को पालना झुलाकर जन्मकल्याणक की खुशियां मनाई और विविध देश से पधारे राजा रानियों ने बधाइयां दी।

कुंडलपुर में भगवान वांसूपूज्य जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव 9 मार्च को मनाया जाएगा

कुंडलपुर ।सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुंडलपुर में जैन धर्म के 12वें  तीर्थंकर भगवान श्री वांसूपूज्य जी का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव 9 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः भक्तांमर महामंडल विधान, पूज्य बड़े बाबा का अभिषेक, शांतिधारा ,पूजन, विधान होगा। इस अवसर पर श्री जी का पालना झुलाया जाएगा ।सायंकाल श्री भक्तांमर दीप अर्चना एवं पूज्य बड़े बाबा की संगीतमय महा आरती होगी ।कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी ने श्रद्धालु भक्तों से कुंडलपुर पधारकर धर्म लाभ लेने का अनुरोध किया है।

लीनेस मैत्री क्लब दमोह ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया, इस कार्यक्रम का नेतृत्व कोषाध्यक्ष ज्योति सचदेवा जी ने किया

दमोह। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीमा जाट एवं प्रतिभा तिवारी जी रही। भारत में महिला पहले भी सशक्त थी, आज भी हैं और आगे भी रहेंगी। कार्यक्रम की शुरुआत सभी महिला सदस्यों ने एक दूसरे को पुष्प भेंट देकर की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में अध्यक्ष रोजी बग्गा ने कहा कि महिलाऐं देश के हर क्षेत्र के विकास मे अपनी भागीदारी बखूबी दे रही है, यहाँ तक कि इन्होंने राजनीतिक से लेकर मंत्रालय तक का कार्य सम्भाल रही है । पिछले कई वर्षों से दमोह में समाज सेवा के क्षेत्र में मैत्री क्लब की हम सभी महिलाएं सकारात्मक कार्य बखूबी से कर रही हैं। उपाध्यक्ष रिम्मी जुनेजा ने बताया कि महिलाओं को सशक्त केवल शिक्षा द्वारा बनाया जा सकता है। जब वें शिक्षित होंगी तो वें आर्थिक रूप से सशक्त होगी।
<span;>उपस्थित वक्ताओ ज्योति बग्गा, नर्मदा, एकता, अनीता टंडन, पदमा दुबे, मनीष तिवारी, अंशु स्वर्णकार, सारिका टंडन, प्रिंसी जैन, रितु अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, डिंपल खोसला, राखी चोपड़ा, कंचन खत्री, पूजा सचदेव, अनु खुराना, कोमल, दीप्ति श्रीवास्तव, अल्का मिश्रा, नीना विलियमसन आदि ने नारी सशक्तिकरण पर अपने- अपने विचारों को रखा और बृजेश ने संगीत संध्या में अपने सुरों को बिखेरा,महिला दिवस पर गीत गजल की शाम ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।

महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहना जरूरी

दमोह। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के निर्देशन में लक्ष्मण कुटी सेक्टर में नवांकुर संस्था बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। स्टाफ नर्स राखी ने महिलाओं से चर्चा करते हुए बताया की आज 8 मार्च को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है ऐसी मनाने का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है लेकिन आज भी महिलाओं का अधिकार नहीं मिले हैं महिलाओं के हिंसा के मामले आज समाज में लगातार बढ़ रहे हैं महिलाओं को अपनी लड़ाई खुद लड़ने की जरूरत है महिलाएं कभी भी कमजोर नहीं रही इतिहास गवाह है चाहे सावित्री हो या रानी लक्ष्मीबाई। बेटा बेटी एक समान है बेटी है भी बेटों की तरह समझ में मां-बाप का नाम रोशन हर जगह कर रही हैं महिलाओं के घरेलू हिंसा पर चर्चा हुई एवं ऐसी घटनाओं के खिलाफ लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया । इस अवसर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति का सहयोग रहा। कार्यक्रम में अंकित बसेडिया, पुष्पेंद्र पटेल सुमन सिंह, माया सिंह, प्यारी बाई सिंह नंदनी सिंह, पूनम सिंह, अर्चना सिंह, निधि,पूजा, रजनी, रितु केसरी बाई आदि की उपस्थिति रही

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!