जिला मुख्यालय पर धूम धाम के साथ मनाई गई सतगुरु संत रविदास जयंती जी की 647 वीं जन्म जयंती
जिला मुख्यालय पर धूम धाम के साथ मनाई गई सतगुरु संत रविदास जयंती जी की 647 वीं जन्म जयंती
दमोह। जिला मुख्यालय पर धूम धाम के साथ मनाई गई सतगुरु संत रविदास जयंती जी की 647 वीं जन्म जयंती। अंबेडकर चौक पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की कही बात. विभिन्न वार्डों से पहुंचे जुलूषों का आयोजन समीति के सदस्यों ने किया सम्मान। दमोह प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सतगुरु संत रविदास जी की 647 वीं जन्म जयंती के अवसर पर शहर के रामकुमार स्कूल अंबेडकर चौक के पास संत रविदास जयंती समारोह समिति के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व वित्त मंत्री व दमोह विधायक जयंत मलैया, पूर्व वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कॉरपोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह, पूर्व विधायक अजय टंडन, सहित विभिन्न अतिथियों ने सतगुरु संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद विभिन्न वक्ताओं ने मंच के माध्यम से सतगुरु संत रविदास जी के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा दैनिक जीवन, समाज सुधार, व्यक्त्तिव, कर्तव्यों पर विचार व्यक्त किए जिससे भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा मिले साथ ही कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस दौरा शहर के हिरदेपुर, गौपुरा, मल्लपुरा, नया बाजार नंबर 4, बडापुरा, बजरिया वार्ड नंबर 8, चौनपुरा से पहुंचे जुलूस व झांकियों का आयोजन समिति के सदस्यों ने पुष्प वर्षा के साथ समिति के सदस्यों का फूल मालाओं एवं मेडल पहनाकर स्वागत किया। वहीं मंच पर मौजूद कलाकारों के द्वारा संत रविदास जी के जीवन पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देते हुए। शानदार भजन प्रस्तुत किए जिसकी मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की। अंत में कार्यक्रम में मौजूद समिति के सदस्यों का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मेडल पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं इस आयोजन में मुख्य रूप से मनु मिश्रा, रतनचंद जैन, नरेन्द्र दुबे, तेजीराम रोहित, प्रताप रोहित, झुन्नीलाल राही, बी डी बावरा, कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील आनंद, मोहन आदर्श, प्रताप रोहित, सुरेश माते, हेतराम आदर्श, टी.आर.जाटव, अशोक भारती, मोहनीश राव, हार्वेंद्र लड़िया, संजय रोहिताश, अजय बौद्ध, प्रीतम अहिरवार, तिलक राज, लखन राज, कल्पेश राज रामेश्वर चौधरी, मोहन आदर्श, धर्मेंद्र रोहित, एस एल अहिरवार, बी एल रोहित, मुकेश अहिरवार, कंचन रोहित, सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्यों की मौजूदगी रही। प्रेषक संत रविदास जयंती समारोह समिति (दमोह)