कंटेनर से मवेशियों की हो रही तस्करी, स्थनीय 3 लोगो पर हुआ जानलेवा हमला,बजरंग दल ने किया चक्का जाम प्रदर्शन
पुलिस ने बजरंग दल के साथ मौके पर पहुँच कंटेनर के साथ मबेशियो को जप्त किया है।
पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के संरक्षण में हो रही मबेशियो की तस्करी ??
दमोह: जिला में लगातार मवेशियों की हत्या और तस्करी के नाम पर लगातार बदनाम है। और पुलिस और जिला प्रशासन सक्रियता की कार्यवाई का दिखावा कर रही है। जिसकी हकीकत सोमवार की शाम फिर देखने मिली है। मामला दमोह देहात थाना अंतगर्त आने वाले जबलपुर नाका चौकी क्षेत्र के न्यू दमोह के पास का है।
जहा तीन से चार युवकों पर दर्जनों की संख्या में अज्ञात लोगों के द्वारा जानलेवा हमला किया है। इस घटना और पुलिस विभाग से गुसाई विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सहित बजरंग दल के कार्यकर्तओं ने घायलो के साथ जबलपुर नाका चौकी के सामने चक्का जाम कर दिया जो कुछ घण्टो तक चला मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सन्दीप मिश्रा सहित नगर अधीक्षक अभिषेक तिवारी सहित देहात थाना टी आई सहित सिटी कोतवाली टी आई आंनद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।
और चक्का जाम के हालात बने रहे इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता जय श्री राम के उद्घोष लगातेहुए नजर आए जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सन्दीप मिश्रा की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ इस दौरान मीडिया के सामने आए विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष अजय खत्री ने बताया कि हमे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से खबर लगी की न्यू दमोह के पास कुछ गाड़िया गौ तस्करी को लेकर गाड़ी लोड हो रही है। जिसके बाद कार्यकर्ताओ को पुलिस को सूचना देने की बात कही गई इस दौरान मौके पर पशुओ से भरा हुआ कंटेनर वनपरिक्षेञ से मुख्य मार्ग पर आते हुए दिखा इस दौरान चौकी प्रभारी कन्टेनर को पकड़ देहात थाना की ओर रवाना हो गए
इसके बाद लगभग 30 से 40 की सँख्या में दो पहिया वाहन आते हुए जंगल से नजर आए और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के जाने के बाद स्थनीय तीन लोगो पर जानलेवा हमला कर दिया गया। घायल शिवा यादव, राजू पटेल, झंनु पटेल का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। घटना के सम्बंध में पुलिस ने तीनो घायलो के बयान दर्ज कर लिए पुलिस आरोपी तलाश कर रही है।
आपको बता दे कि शहर की कसाई मंडी पेपरों की सुर्खियों में काफी बनी रही जिस पर पुलिस विभाग ने शिकंजा भी कसने की कोशिश की थी जहा नगर पालिका की नोटिस कार्रवाई के बाद अवैध बूचड़ खाने तोड़े गए और पुलिस विभाग ने मबेशियो की हड्डिया बड़ी मात्रा में पकड़ी थी। एवं मुर्शिद बाबा मैदान से काफी समय से मवेशियों के वाहनों की लोडिंग अनलोडिंग हो रही थी मवेशियों की लोडिंग कर अन्य राज्यो में गाड़ी भेजी जा रही जिस पर अब जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की कारवाई के बाद बन्द कराया गया था लेकिन
घायल शिवा यादव ने बताया हम दूध खरीदने का काम राजनगर बाईपास पर करते है। और दुकान के सामने हम तीनों खड़े थे राजू यादव बाजू में पंचर की दुकान खोले हुए है। झंनु पटेल दुकान पर काम करता है।
और तभी अचानक कुछ लोग आए और गाली गलौच के साथ बोले तुम लोग बजरंग दल के लोग हो जिसके बाद अज्ञात मोटरसाइकिल से आए 30 से 40 लोगो ने पीछे धारदार हथियार और लाठियों से हमला कर दिया
सूत्रों से खबर है की पुलिस विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के संरक्षण में अब शहर के बाहर से यह अवैध कार्य किए जा रहे है। इस घटना की मुख्य बजह वाहन में मवेशियों की लोडिंग के बाद इन्हें अन्य राज्य में बेचने के लिए भेजा जा रहा जिसकी सूचना पर बजरंग दल और पुलिस ने कारवाई की जिसके बाद स्थनीय तीन लोगों पर जानलेवा हमला हुआ है। फिलाल वाहन को जप्त कर देहात थाना भेजा गया है।