बिना बुलाए कार्यक्रम में पहुंचे दर्जा प्राप्त मंत्री कुसमरिया:फ्लैक्स में फोटो नहीं दिखा, जनपद CEO को फटकारते हुए बुलाया, अधिकारी हाथ जोड़कर आए
Damoh’: मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया हटा में आयोजित एक ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में बगैर बुलाए पहुंच गए। मंच पर लगे फ्लैक्स में उनकी फोटो नहीं थी, तो उन्होंने जनपद सीईओ को बुलाकर सार्वजनिक रूप से फटकार लगा दी। बाद में कहा- मैं बगैर बुलाए पहुंचा था, अधिकारी ठीक से सम्मान नहीं कर रहे थे, इसलिए गुस्सा आ गया। हटा मुख्यालय पर मंगलवार को जनपद पंचायत द्वारा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें हटा विधायक उमा देवी खटीक और कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में मंच पर फ्लैक्स लगाया गया था, जिसमें विधायक का फोटो भी लगा था। डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया अचानक इस कार्यक्रम में पहुंच गए, जबकि उन्हें आमंत्रण नहीं दिया गया था। मंच पर पहुंचने के बाद उन्हें फ्लैक्स में अपनी फोटो नजर नहीं आई। इस पर उन्हें गुस्सा आ गया। उन्होंने जनपद सीईओ बीएस यादव को मंच पर बुलाकर फटकार लगा दी।
सीईओ से बोले- क्यों यादव जी हमें भूल गए
फ्लैक्स में फोटो नहीं होने पर डॉ. कुसमरिया ने जनपद सीईओ बीएस यादव को आवाज देकर बुलाया। सीईओ दोनों हाथ जोड़कर मंच के सामने पहुंचे। तभी डॉ. कुसमरिया ने कहा- क्यों यादव जी आप हमें भूल गए। सीईओ ने कहा कि फ्लैक्स बाहर से बनकर आया है। इस पर कुसमरिया ने कहा कि क्या उन्हें ये पता नहीं की क्षेत्र में कौन-कौन स्थानीय जनप्रतिनिधि हैं। इसके बाद सीईओ को हिदायत देते हुए कहा कि आप ठीक से कम करिए, ऐसा नहीं चलेगा।
कुसमरिया बोले- मुझे आमंत्रण नहीं दिया था
डॉक्टर कुसमरिया ने बताया कि उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था। वह खुद ही वहां पहुंच गए थे, लेकिन यदि वह पहुंच गए थे, तो आयोजकों को और अधिक खुश होना था, क्योंकि मैं वहां पर बिना बुलाए पहुंचा था, लेकिन अधिकारियों ने ठीक से सम्मान नहीं किया, इसलिए मैंने उन्हें बुलाकर हिदायत दे दी। उन्होंने कहा कि सम्मान पाने की पुरानी आदत है, धीरे-धीरे छूट जाएगी। इस मामले में जनपद सीईओ यादव की प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।